अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड ने इंडिया को 6 विकेट से हरया।

0

Khelbihar.com

लंदन।। विश्व कप 2019 की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया व उसके समर्थकों को शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में बड़ा झटका लगा है। इस मैच में टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की बिखर गया और टीम पूरे 50 ओवर खेले बिना ही महज 39.2 ओवर में 179 रन पर ढेर हो गई।

इस आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने रॉस टेलर (71) और कप्तान केन विलियमसन (67) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की 37.1 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। टीम इंडिया की तरफ से हार्दिक, बुमराह, चहल और जडेडा ने संयुक्त रूप से 1-1 विकेट लिए।

टीम इंडिया की ओर से ओपनर रोहित शर्मा 2, शिखर धवन 2, कप्तान विराट कोहली 18, केएल राहुल 6, कार्तिक 4, धोनी 17 रन ही बना सके। इस दौरान बीच में हार्दिक पांड्या 30, जड़ेजा व कुलदीप यादव 19 की पारियों की बदौलत भारत 150 के स्कोर के पार पहुंचने में सफल रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here