अजयमेरु क्रिकेट एकेडमी दुआरा 1से 7 जून तक ट्रेनिंग और सेलक्शन कैम्प का आयोजन नोएडा में,

0

Khelbihar.com

अजमेर।। 1 जून से 7 जून तक अजयमेरु क्रिकेट एकेडमी दुआरा ट्रेनिंग और सेलक्शन कैम्प का आयोजन सेंचूरियन क्रिकेट ग्राउंड,नोएडा में किया जा रहा है ।
इस सेलक्शन एंड ट्रैनिंग कैम्प में टॉप के 3 खिलाड़ियो को रेडी ऑन इंटरप्राइजेज स्पोर्ट्स कंपनी मेरठ दुआरा स्पॉन्सर किया जाएगा ।

अजयमेरु क्रिकेट एकेडमी,अजमेर राजस्थान के कोच विक्रम सिंह ने बताया कि इस ट्रेनिंग एंड सेलक्शन कैम्प में आल इंडिया क्रिकेट चैंपियनशिप, लीग,टूर्नामेंट, क्रिकेट बोर्ड ट्रायल, रास्ट्रीय लेवल क्रिकेट एकेडमी,क्लब,एंड कंपनी इसको स्पांसर करेगी।।

इस ट्रेनिंग एंड सलेक्शन कैम्प में खिलाड़ियों का चयन आईसीसी और बीसीसीआई लेवल के कोच करेंगे,जो भी खिलाड़ी इस मे भाग लेना चाहते है सम्पर्क कर सकते है 8949014779।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here