समस्तीपुर जिला बी-डिवीजन के तीसरे मैच में महाकाल सीसी 15 रनों से जीती।।

0

Khelbihar.com

समस्तीपुर।। समस्तीपुर जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत आयोजित जिला बी-डिवीजन लीग के तीसरे मैच जो पटेल मैदान में खेला गया जिसमें महाकाल सीसी ने स्टार सपोर्टिंग डीएसएस सीसी को 15 रनों से हराया।।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए महाकाल सीसी पसा बलेबाजी करते हुए 20 ओवर के मैच में राहुल के 41रन और बादल के 15 रनों के बदौलत 9 विकेट पर 113 रन बनाया।गेंदबाजी में स्टार सपोर्टिंग डीएसएस सीसी के निखिल और ऋषव को 2-2 विकेट तथा गोबिंद और सौरभ को 1-1 विकेट मिला।।

114 रनों के जवाब मे बलेबाजी करने उतरी स्तर स्पोर्टिंग की टीम सिर्फ 18.1 ओवर में 96 रन ही बना सकी ,जिसमे ने राजू के 18 रन और महेश के 13 रनों बनाए।।गेंदबाजी में महाकाल के तरफ से अनुज 5 विकेट और सोनू, राहुल , राकेश ने 1-1-1 विकेट लिया।।आज के अंपायर सन्नी सिंह और अमित सिंह , स्कोरर डेविड रेमो थे।।

इस मौके पर उपस्थित में सचिव राजेश झा उर्फ सोनू झा संयुक्त सचिव प्रिय रंजन सिंह कोषाध्यक्ष राकेश कुमार इंद्रा रेलवे स्टेडियम मैच के कन्वेनर md अंसारी और बहुत सारे खेल प्रेमी मौजूद थे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here