द्वितीय सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट में आशा बाबा किंग्स को 14 रनों जीती।।

0

Khelbihar.com

पटना।। द्वितीय सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट जो क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर बुधवार को खेले गये मैच में मिथिला फाइटर ने आशा बाबा किंग्स को 14 रनों से हराया।।

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिथिला फाइटर की टीम ने 20 ओवर में 7 खो कर 137 रनों बनाए जिसमे ममता ने 37, अकांक्षा ने 29, अंकिता ने 13 रन बनाए अतिरिक्त में 36 रन रहा।।गेंदबाजी करते हुए आशा बाबा किंग्स के सोनी 3 , साक्षी 2, कृति 1 विकेट लेने में कामयाब रही।।

138 रनों के लक्ष्य को पाने उतरी आशा बाबा की टीम 19.2 ओवर में 123 रन ही बना सकी और इस मैच को 14 रनों से गबा दी। मुस्कान 22, श्रुति गुप्ता 21, प्रिया राज21, साक्षी ने 14 रन बनाए।अतिरिक्त के रूप में 22 रन रहा।

गेंदबाजी में मिथिला फाइटर की दिव्यांशी को 3, निवेदिता और सेजल को 2-2विकेट तथाअलावा अनन्या, दीपा व विशालक्षी तीनो को 1-1 विकेट मिली। दिव्यांशी को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here