बल्‍लेबाजी करते हुए भी बांग्‍लादेश की फील्डिंग लगाने लगे धोनी

0

Khelbihar.com

लंदन।। टीम इंडिया और बांग्‍लादेश के बीच मंगलवार को 2019 विश्‍व कप का अभ्‍यास मैच खेला जा रहा था। इस मैच का एक वीडियो क्लिक सोशल मीडिया पर सनसनी बन चुका है। वीडियो में दिख रहा है कि धोनी ने गेंदबाज को रोका और फील्‍डर की तरफ इशारा करके बताया कि वह गलत जगह खड़ा है।

इसके बाद से थाला धोनी की तारीफों के पुल सोशल मीडिया पर बांधे जा रहे हैं।यह किस्‍सा भारतीय पारी के 40वें ओवर का है। सब्‍बीर रहमान गेंदबाजी कर रहे थे और स्‍ट्राइक पर धोनी थे। धोनी ने गेंदबाज को रोका और हाथ से इशारा करके बताया कि शॉर्ट स्‍क्‍वायर लेग का फील्‍डर गलत जगह खड़ा हुआ है।

इसके बाद गेंदबाज ने अपने फील्‍डर को सही जगह जाने की बात कही। फैंस धोनी की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा कि विश्‍व कप में अब तक की सबसे प्‍यारी चीज ये हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here