बबलू प्रीमियर लीग का शानदार आगाज़,राॅयल ठंडर 37रनों से जीती।।

0

Khelbihar.com

मुज़्ज़फरपुर।। गुरुवार से बबलू प्रीमियर लीग का RDS College के मैदान मे शानदार शुरुआत हुुुई इसके उद्धाटन मैच मे राॅयल ठंडर ने माँ जानकी स्टार को 37 रनों से हराया ।

आज से शुरू हुये बबलू प्रीमियर लीग के उद्धाटन के मौके पर जिला किकेट संध के अध्यक्ष उत्पल रंजन , संश के कोषाध्यक्ष नूंनदन सिह बबलू इलेवन किकेटएकेडमी के सचिव अमरेनदर कुमार बबलू , बबलू इलेवनकिकेट ऐकडमी के सीनियर कोच सुनील कुमार, एवम् आशोक कुमार पाहुजा , रवि कुमार और अल्तमस राजिक उपस्थित थे ।

IMG-20190530-WA0063-1024x576 बबलू प्रीमियर लीग का शानदार आगाज़,राॅयल ठंडर 37रनों से जीती।।
IMG-20190530-WA0062-1024x577 बबलू प्रीमियर लीग का शानदार आगाज़,राॅयल ठंडर 37रनों से जीती।।

टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए राॅयल ठंडर ने सभी विकेट खोकर 143 रन बनाए । राॅयल ठंडर के तरफ से कृष्णकांत ने शानदार अर्धशतकीय पारी 65 रनों की खेली ।इसके जबाब मे माँ जानकी की पूरी टीम मात्र 104 रनों पर ही सिमट गई ।आज के मैच के मैन ऑफ दि मैच चंदन चक्रवर्ती को दिया ।

इस मैच के अम्पायर अविनाश कुमार एवम अकबर हुसेन थे । कल का मैच बबलू सुपर किंग और बिंदवाषिनी फाउण्डेशन के बीच सुबह 7 बजे खेला जायेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here