बीपीएल में बबलू सुपर किंग ने विंदवाशिनी फाउण्डेशन को 4 विकेट से हराया।

0

Khelbihar.com

मुज़्ज़फरपुर।।शनिवार को खेले गये दूसरे मुकाबले मे बबलू सुपर किंग ने विंदवाशिनी फाउण्डेशन को शानदार चार विकेटों से हराया ।टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए विंदवाशिनी फाउण्डेशन ने 136 रन बनाए । विंदवाशिनी फाउण्डेशनके तरफ से अभिनव ने 25 रन , शुभम् ने 19 रन एवम् राहुल ने 24 रन बनाए ।

IMG-20190601-WA0064-1024x576 बीपीएल में बबलू सुपर किंग ने विंदवाशिनी फाउण्डेशन को 4 विकेट से हराया।

बबलू सुपर किंग के तरफ से गेंदबाजी करते हुए विक्रांत ने 3 विकेट एवम् विकी ने 2 विकेट लिए ।लक्ष्य का पीछा करते हुए बबलू सुपर किंग छः विकेट खोकर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया ।

बबलू सुपर किंग के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सौरम ठाकुर ने शानदार अर्धशतकीय पारी 67 रनों की खेली एवम् विक्रांत ने नाबाद 35 रन बनाए । विंदवाशिनी के तरफ से गेंदबाजी करते हुए विशवजीत ने 3 विकेट एवम् सौरभ ने 2 विकेट लिए ।

IMG-20190601-WA0066-1024x576 बीपीएल में बबलू सुपर किंग ने विंदवाशिनी फाउण्डेशन को 4 विकेट से हराया।

आज के मैच के मैन ऑफ दि मैच बबलू सुपर किंग के विक्रांत रंजन को दिया गया उस ने शानदार 3 विकेट लिए एवम् नाबाद 35 रन बनाए । आज के मैच के मौके पर बबलू इलेवन किकेट एकेडमी के सचिव अमरेनदर कुमार बबलू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here