साउथ अफ्रीका टीम के लिए ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज बने ताहिर।क्लिक कर देखे

0

Khelbihar.com

लंदन।।रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मुकाबले में मैदान में उतरते ही इमरान ताहिर 100 एकदिवसीय खेलने वाले साउथ अफ्रीका के दूसरे स्पिनर बन गये। ताहिर से पहले सिर्फ निकी बोए ही ऐसे स्पिनर रहे हैं जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 100 से अधिक एकदिवसीय मैच खेले हैं।

ताहिर ने मैच से पहले कहा, ‘यह शानदार अनुभूति है। मैंने अपना पहला एकदिवसीय 2011 विश्व कप में खेला था और जब पीछे मुड़ कर देखता हूं तो मेरी यात्रा शानदार रही है।’ एकदिवसीय में 31 के स्ट्राइक रेट से 164 विकेट चटकाने वाले ताहिर ने कहा, ‘हमेशा से यह मेरा सपना था लेकिन मैंने कभी यह नहीं सोचा था कि साउथ अफ्रीका के लिए 100वां मैच खेलूंगा।

ताहिर सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज हैं। उनके नाम एकदिवसीय मैच में साउथ अफ्रीका की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रेकॉर्ड है। उन्होंने 15 जून 2016 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ 45 रन देकर सात विकेट लिए थे। ताहिर इसे साथ ही गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ टूर्नमेंट के उद्घाटन मैच के दौरान किसी विश्व कप में पहला ओवर फेंकने वाले पहले स्पिनर बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here