वर्ल्ड एनवायरनमेंट सीरीज के फाइनल में पहुँची चौहान घिरनी पोखर सीसी।

0

Khelbihar.com

पटना।। आज अंतिम लीग मैच चौहान घिरनी पोखर क्रिकेट क्लब और घिरनी पोखर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें घिरनी पोखर क्रिकेट क्लब ने पहले बलेबाजी करते हुए 155 /10(27 ओवर) रन बनाया जबाब में उतरी चौहान घिरनी पोखर क्रिकेट क्लब की टीम 156/8( 24)रन बना के 2 विकेट से मैच जीत गई चौहाण घिरनी पोखर क्रिकेट क्लब के बिपुल को मैन ऑफ थे द मैच दिया गया।

IMG-20190603-WA0059-1024x474 वर्ल्ड एनवायरनमेंट सीरीज के फाइनल में पहुँची चौहान घिरनी पोखर सीसी।

अंपायर की भूमिका में शुभम कुमार ठाकुर और शशि भूषण कुमार थे। फाइनल मैच 5 जून पर्यावरण दिवस के अवसर पर इंडियन क्रिकेट एकेडमी और घिरनी पोखर क्रिकेट क्लब के बीच खेला जायेगा (घिरनी पोखर क्रिकेट क्लब के रन रेट ज्यादा होने के कारण )फुटबॉल मैदान बरुआरी में खेल जाएगा 2 बजे से।।


सीरीज में इंडिया क्रिकेट academy में 3 मैच में 3 मैच जीता संस्कृति क्रिकेट अकादमी ने 3 मैच में से 1 मैच जीता
चौहान घिरनी पोखर क्रिकेट क्लब ने 3 मैच में से 1 मैच जीता
घिरनी पोखर क्रिकेट क्लब ने 3 मैच में से 1 मैच जीता।।
रन रेट के आधार पर फाइनल मैच इंडियन क्रिकेट अकादमी और घिरनी पोखर क्रिकेट अकादमी के बीच खेला जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here