स्कूल प्रमियर लीग 10 जून से पोषक का हुआ अनावरण।

0

Khelbihar.com

पटना।। राजधानी के मैनुअल हक़ स्टेडियम के बाहरी परिसर में 10 जून से शुरू हो रही स्कूल प्रमियर लीग में खिलाड़ियो को प्रदान की जाने वाली रंगीन ड्रेस का अनावरण किया गया इस लीग में व्हाइट बॉल और कलर ड्रेस में मैच खेला जाएगा।।

अनावरण में कुसुमराज के एम डि डॉ अमरेंद्र कुमार ,अंशुल होम के संदेश कुमार(मैनेजर),टनिंग पॉइंट के विजय शर्मा, जय पब्लिकेशन के चन्दनप्रकाश जी,समीर प्रताप सिन्हा अध्यक्ष क्रीड़ा प्रोकोष्ठ भाजपा पटना जिला, सुमित शर्मा संजयोजक, जीनाट विश्वविद्यालय सुधीर कुमार,आरआईटी रुड़की के मो.फैजान अहमद, तुलाज इंस्टीट्यूट देहरादून के रवि शर्मा, साई इंस्टिट्यूट आमेट कुमार, सुनील कुमार एवं अदनान अहमद सहित कई प्रतिष्ठित जान उपस्थिति थे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here