आईटीआई स्कूली प्रीमियर क्रिकेट लीग अंडर-14 के मैचों के कार्यक्रम घोषित

0

Khelbihar.com

पटना। 10 जून से मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में शुरू होने जा रही कुसुम राज आईटीआई स्कूली प्रीमियर क्रिकेट लीग अंडर-14 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी आयोजन अध्यक्ष सह टर्निंग प्वायंट के निदेशक विजय शर्मा ने दी उनके अनुसार 10 जून को उद्घाटन मुकाबला संगम फाइटर और साई दंबग के बीच खेला जायेगा।

कार्यक्रम इस प्रकार है-
पहला मैच सुबह 7 बजे से तथा दूसरा मैच सुबह 10 बजे से शुरू होगी।।

10 जून : पहला मैच संगम फाइनल बनाम साई दबंग,  दूसरा मैच ग्राफिक एरा लायंस बनाम आरआईटी चैंपियंस।

11 जून : पहला मैच भगवंत चैलेंजर बनाम साई दबंग ,दूसरा मैच मंगलमय बॉम्बर्स बनाम आरआईटी चैंपियंस।

12 जून : पहला मैच भगवंत चैलेंजर बनाम संगम फाइटर दूसरा मैच ,मंगलमय बॉम्बर्स बनाम ग्राफिक एरा लायंस

13 जून : पहला मैच ,जेपी बिग पैंथर्स बनाम ग्लोकल टाइटंट दूसरा मैच जीएनआई ओटी ब्लास्टर बनाम आईआईएम टी थंडरबोल्ट

14 जून : पहला मैच, तुलाज वारियर्स बनाम जेपी बिग पैंथर्स दूसरा मैच ,एपेक्स सुपर किंग बनाम जीएनआई ओटी ब्लास्टर

15 जून : पहला मैच ,ग्लोकल टाइटंस बनाम तुलाज वारियर्स, दूसरा मैच एपेक्स सुपर किंग बनाम आईआईएम टी थंडरबोल्ट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here