नोवाक जोकोविच ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुँचे।

0

Khelbihar.com

पेरिस: वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच ने इस साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सर्बिया के जोकोविच ने तीन सेट तक चले क्वार्टर फाइनल में पाचवीं सीड जर्मन के एक्लेजेंडर ज्वेरेव को 7-5, 6-2, 6-2 से पराजित किया. स्पेन के राफेल नडाल और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर भी सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं. नोवाक जोकोविच अंतिम-4 में आस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम से भिड़ेंगे।

नोवाक जोकोविच ने कहा, ‘मैं अपने करियर में जितना लंबा खेलूंगा या जितना आगे जाऊंगा, इतिहास बनाने का विश्वास उतना ही बढ़ेगा.’ उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि इतिहास बनाने का सबसे अच्छा तरीका ग्रैंड स्लैम जीतना, बड़े टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ देना है और जब तक हो सके नंबर-1 पायदन पर बने रहना है.’

नोवाक जोकोविच के अगले प्रतिद्वंद्वी थिएम ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में 10वीं सीड कारेन खाचानोव को 6-2, 6-4, 6-2 से पराजित करते हुए अंतिम-4 में जगह बनाई. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here