एसके लड्डू अंडर-15 क्रिकेट:-वीर कुँवर सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी 88 रनों से जीती।।

0

Khelbihar.com

पटना।। राजधनी के सी.आई.एस. एफ मैदान में खेले जा रहे एस के लड्डू मेमोरियल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को अमन राज के अर्धशतकीय पारी 64 रनों की शानदार पारी रही जिससे वीर कुँवर सिंह स्पोर्ट्स ने सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी 88 रनों से हरया।।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वीर कुँवर सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी ने 19.4 ओवर में 177 रन 10 विकेट खो कर बनाया जिसमे अमन राज की शानदार अर्दश्तकीय पारी 64 रन,शशि 24 और आयुष राज 15 रन बनाए।गेंदबाजी करते हुए सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के कुमार जयवर्धन को 3,नृतेश यादव को 2 ,स्वराज राठौड़ ,विकाश,रोहित तीनो को एक-एक विकेट मिला।।

IMG_20190609_144817 एसके लड्डू अंडर-15 क्रिकेट:-वीर कुँवर सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी 88 रनों से जीती।।
IMG_20190609_143536 एसके लड्डू अंडर-15 क्रिकेट:-वीर कुँवर सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी 88 रनों से जीती।।
वीर कुंवर सिंह के अमन राज पुरुस्कार देते हुए।।

178 रनों के लक्ष्य को पाने उतरी सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी टीम पूरे 25 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 89 रन ही बना सकी और इस मैच को 88 रनों से गया दी।बलेबाजी में शुभम सिंह 23 और अभिषेक 12 रन बनाए बाकी कोई भी बलेबाज दहाई तक।नही बना सके।।गेंदबाजी करते हुए वीर कुँवर सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी के धन्नाजय कुमार और विकाश यादव को 2-2 विकेट तथा कन्हैया,अमन राज,ज़ुफ्फिकर और अंकित राज सभी को 1-1 विकेट मिला।।
आज के मैच का मैन ऑफ द मैच वीर कुंवर सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी के अमन राज को शानदार अर्धशतकीय पारी 64 रन के लिए एकॉन इंजीकोन के एम डी अरुण सिंह ने दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here