सौरभ और गौरव का नाबाद शतक,इमर्जिंग प्लेयर्स सीए की धमाकेदार जीत।

0

Khelbihar.com

पटना।। शनिवार दिनांक नौ जून को बेऊर ग्राउंड पर कुमार क्लब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ईपीसीए ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

35 ओवर में बिना किसी विकेट खोए सौरभ(114) और गौरव(120) के नाबाद साझेदरी के बदौलत ईपीसीए ने कुल 282 रन बनाए।जवाब में कुमार क्लब की टीम ने 23.4 ओवर में पूरे विकेट खोकर 202 रन बनाए।

कुमार क्लब के तरफ से आयुष ने 86 और राजेश ने 44 रन बनाए। इपीसीए ने कोई विकेट नहीं खोया| सौरभ और गौरव के सामने कुमार क्लब के सभी गेंदबाज विवश नजर आए।सौरभ ने 14 चौके और 2 छके जड़े वहीं गौरव ने 18 चौके जड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here