ऑल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी टूर्नामेंट में बीएसपीएचसीएल पटना ने पंजाब को हराया।।

0

Khelbihar.com

हैदराबाद में आयोजित ऑल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी टूर्नामेंट में बुधवार का मुकाबला बीएसपीएचसीएल पटना बनाम पीएसपीसीएल पंजाब के बीच खेला गया।।जिसमे बीएसपीएचसीएल पटना 66 रनों से जीत लिया।।

टॉस जीतकर बीएसपीएचसीएल पटना की टीम ने पहले बैटिंग करने का फैसला लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए रितेश 51 और अनुकूल 57 का शानदार अर्दश्तक रहा निखिलेश 24 रन बनाए जिससे 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बनाए।गेंदबाजी में अजय जोशी और गुरआशीष को 2-2 तथा अर्शप्रीत को 1 विकट मिला।।

IMG-20190612-WA0042-1024x768 ऑल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी टूर्नामेंट में बीएसपीएचसीएल पटना ने पंजाब को हराया।।

159 रनों कब जबाब में पीएसपीसीएल पंजाब की टीम 18.5 ओवर में 92 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी जिसमे सबसे ज्यादा गुर आशीष 12 और मनीष 12 रन बनाए।। गेंदबाजी में विष्णो 2 विकेट ,सुनील 3 विकेट,रितेश ,अनुकूल,निखिलेश और मुकेश को 1-1 विकेट मिला।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here