बबलू प्रीमियर लीग में माँ जानकी स्टार ने बबलू सुपर किंग को 5 विकेट से हराया।

0

Khelbihar.com

मुज़्ज़फ़ररपुर।। शनिवार को खेले गए बबलू प्रीमियर लीग-के अंतिम लीग मैच मे माँ जानकी स्टार ने बबलू सुपर किंग को पांच विकेटों से हराया ।

IMG-20190616-WA0011-1024x768 बबलू प्रीमियर लीग में माँ जानकी स्टार ने बबलू सुपर किंग को 5 विकेट से हराया।

टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बबलू सुपर किंग की पूरी टीम 71 रनों पर ही सिमट गई । बबलू सुपर किंग के तरफ से अतित ने 17 रन एवम् विकी ने 14 रनों का योगदान दिया ।माँ जानकी स्टार के तरफ से गेंदबाजी करते हुए आदित्य कुमार ने 4 विकेट , मनी ने 2 विकेट लिए ।

लक्ष्य का पीछा करते हुए माँ जानकी स्टार ने पांच विकेट खोकर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया ।माँ जानकी के तरफ से मिठ्ठू ने 42 रन बनाए ।बबलू सुपर किंग के तरफ से गेंदबाजी करते हुए विक्रांत रंजन ने 2 विकेट एवम् रौशन ने 1 विकेट लिए ।

IMG-20190616-WA0013-768x1024 बबलू प्रीमियर लीग में माँ जानकी स्टार ने बबलू सुपर किंग को 5 विकेट से हराया।

इस मैच के मैन ऑफ दि मैच आदित्य कुमार को दिया गया । आदित्य कुमार ने 4 विकेट एवम् 8 नाबाद रन बनाए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here