अंडर-16 ज़ोनल ट्रायल के लिए कटिहार टीम घोषित,देखे अपना नाम।

0

Khelbihr.com

कटिहार।। श्यामल सिन्हा बिहार राज्य अंडर-16 क्रिकेट में पूर्वी क्षेत्र जोनल टीम चयन हेतु खगड़िया में आयोजित होने वाले ट्रायल सह सेलेक्शन के लिए 14 सदस्यीय कटिहार टीम की घोषणा आज कर दी गयी।

इस अवसर पर कटिहार जिला क्रिकेट संघ के ऑफिसियल प्रायोजक जयमाला शिक्षा निकेतन के निदेशक डॉ सुशील कुमार सुमन ने चयनित खिलाड़ियो को ड्रेस प्रदान करते हुए आने वाले टूर्नामेंट के लिए अपनी शुभकामना दी। इस अवसर पर कटिहार जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष राजेश सिंह, सचिव रितेश कुमार, संयोजक संजीव सिंह, संयुक्त सचिव तौसीफ अख्तर, चयनकर्ता जयंत मल्लिक, बी.सी.ए अंपायर बिनय झा, उपस्तिथ रहे।

IMG-20190617-WA0017-1024x768 अंडर-16 ज़ोनल ट्रायल के लिए कटिहार टीम घोषित,देखे अपना नाम।
IMG-20190617-WA0018-1024x768 अंडर-16 ज़ोनल ट्रायल के लिए कटिहार टीम घोषित,देखे अपना नाम।

इसी सादे समोराह में हेमन ट्रॉफी के टीम मैनेजर दीपक कुमार, कोच सुमित यादव, अंडर-19 के मैनेजर सह कोच फ़िरोज़ रज़ा अंडर-16 के टीम मैनेजर दीपक जायसवाल, कोच हर्षवर्धन को भी ट्रैक सूट दे कर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि जयमाला शिक्षा निकतेन के साथ जिला क्रिकेट संघ का अगले 5 वर्षो के लिए सभी वर्गों का ड्रेस प्रायोजन का करार किया गया है।

IMG-20190617-WA0015-1024x768 अंडर-16 ज़ोनल ट्रायल के लिए कटिहार टीम घोषित,देखे अपना नाम।


टीम 24 जून को खगड़िया के लिए रवाना होगी। जहां पूर्वी क्षेत्र में आने वाले 8 जिले जमुई, भागलपुर, बांका, खगड़िया, पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज के अंडर-16 आयु वर्ग के खिलाड़ी जोनल टीम में चयन के लिए अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।

कटिहार टीम इस प्रकार है
1.अभिषेक कुमार 2.हज़रत अली 3.राजशेखर आज़ाद 4.अमन कुमार अंकित 5.अमन कुमार 6.अश्मित आनंद 7.रवि कुमार 8.अशीम अख्तर 9.प्रतीक सिंह 10.प्रियांशू शेखर सिंह 11.अभिषेक झा 12.अनुभव सेन गुप्ता 13.रोहन कुमार 14.मुकुल पासवान टीम मैनेजेर दीपक जायसवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here