कुसुम राज स्कूल प्रीमियर लीग में मंगलमय को हरा साई दबंग बनी चैंपियन।

0

Khelbihar.Com

पटना।। राजधनी के मोइनुल हक़ स्टेडियम के बाहरी परिसर में आयोजित की गई कुसुम राज आईटीआई स्कूल प्रीमियर लीग के फ़ाइनल में साई दबंग ने मंगलमय बॉम्बर्स को 21 रनों से हारकर स्कूल प्रीमियर लीग का किताब अपने नाम किया।।

टॉस जीतकर मंगलमय बॉम्बर्स की टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और साई दबंग को पहले बल्लेबाजी करने को आमंत्रित किया जिसमे साई दबंग 20 ओवर में 7 विकेट पर 142 रन बनाए जिसमे सूर्यांश राज 47 और बंटी 37 रन बनाए।।गेंदबाजी करते हुए मंगलमय बॉम्बर्स के नैतिक,प्रखर ज्ञान ,शुभम और राजीव रंजन सभी को 1-1 विकेट मिले।।

143 रनों के लक्ष्य को मंगलमय की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 121 रन ही बना सकी जिसमे हिमांशु 35 रन और यश राज भारती 11 रन बनाए जिससे इस मैच को 21 रनों से गबा दिया। गेंदबाजी करते हुए साई दबंग के बंटी और विक्रांत को 2-2 तथा यश कुमार,सुभम दुबे और कुमार शानू को 1-1 विकेट मिला।।मैन ऑफ द मैच बंटी को दिया गया।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here