समस्तीपुर से नॉर्थ जोन अंडर-23 टीम में कुणाल मनी का चयन,

0

Khelbihar.Com

समस्तीपुर दलसिंहसराय के रहने वाले कुणाल मनी का सिलेक्शन नॉर्थ जोन अंडर 23 में हुआ है कुणाल मनी दलसिंहसराय क्रिकेट क्लब से खेलते हैं उनके सिलेक्शन पर समस्तीपुर जिला क्रिकेट संघ के ज्वाइंट सेक्रेट्री प्रियरंजन कुमार सिंह ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिए है

कुणाल मनी बचपन से ही बहुत मेहनती थे और वो समस्तीपुर के लिए हेमंत ट्रॉफी और अंडर-19 भी खेल चुके हैं उनको इस कामयाबी के लिए समस्तीपुर जिला क्रिकेट संघ बधाई देता है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है उनके सिलेक्शन पर समस्तीपुर जिला हे क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here