आईसीसी वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया बनी न.1,बधाई। क्लिक कर देखे।

0

Khelbihar.com

पटना।। विश्व कप में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है। अबतक खेले सभी मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है। जिससे भारतीय खेमे में गजब का उत्साह है। इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक और बड़ी खुशी की खबर आई है। भारतीय टीम अब आईसीसी वनडे क्रिकेट रैंकिंग में नंबर एक के स्थान पर काबीज हो गई है।

दरअसल, टीम इंडिया से पहले इंग्लैंड की टीम नंबर वन के पायदान पर थी, लेकिन इंग्लैंड टीम विश्व कप में तीन मैच हार गई, जिसकी वजह से उसे टॉप की पोजिशन गंवानी पड़ी। वह अब नंबर एक से फिसलकर दूसरे स्थान पर आ गई है। वहीं, भारतीय टीम को एक पायदान का फायदा मिला और वह आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक टीम बन गई है।

इंडिया और इंग्लैंड में केवल एक अंक का फासला है। टीम इंडिया 123 अंक के साथ टॉप पर है, जबकी 122 अंक के साथ इंग्लिश टीम नंबर दो के स्थान पर काबीज है। भारत अब टेस्ट के साथ वनडे में भी आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here