72वीं देहरादून जिला ए-डिवीजन लीग कि चैंपियन बनी उत्तराखंड पुलिस टीम।

0

Khelbihar.com

देहरादून।। उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त देहरादून जिला क्रिकेट ए-डिविजन लीग का फ़ाइनल मुकाबला उत्तराखंड पुलिस बनाम महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें उत्तराखंड पुलिस 14 रनों से जीतकर 72वीं जिला चैंपियन बनी।।

उत्तराखंड पुलिस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 45 ओवर में 8 विकेट पर 266 रन बनाए जिसमे आशीष जोशी का शानदार शतक 108 रन तथा धन राज शर्मा ने अर्धशतक 54 रनों के योगदान दिया जिससे टीम ने एक बड़े स्कोर 267 रनों के लक्ष्य रख सका।।गेंदबाजी में महाराणा प्रताप की टीम के जगमोहन तथा सन्नी को 2-2 तथा प्रदीप ,प्रशांत और अमन को 1-1 विकेट मिला।।

267 रनों के लक्ष्य को महाराणा प्रताप की टीम ने पूरी कोशिश की लेकिन 43.2 ओवर में 242 रन ही बना सकी जिसमे विशाल कश्यप ने अर्दश्तक 79 रन जरूर जड़े म,तथा फतेह राणा 32 रन सबसे ज़्यादा बनाये।।गेंदबाजी में उत्तराखंड पुलिस की टीम के जमेंद्र और अर्जुन को 3-3 तथा धनराज को 2 ,आशीष और अनूप को 1-1, विकेट मिला।।
मैन ऑफ टूर्नामेंट भानु प्रताप, बेस्ट बैट्समैन आशीष जोशी, बेस्ट बॉलर गौरव को दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here