Big Update:-अंडर-23 ज़ोनल मैच अभी तक नही हुई शुरू,रद्द भी होने की संभावना,क्लिक कर देखे।

0

Khelbihar.Com

बेगूसराय। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत आयोजित बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के देख-रेख में रिफाइनरी स्टेडियम में चल रहे अंडर-23 ज़ोनल मैच जो गुरुवार को पूल बी के साउथ ज़ोन बनाम वेस्ट जोन के लिए बड़ी अपडेट आ रही है ।।

बुधवार रात को हुई बारिश के कारण पूरा मैदान गिला हो गया है जिसके कारण पूल बी के साउथ जोन और वेस्ट जोन के बीच खेले जानेवाले मैच को फ़िलहाल शुरू नही किया गया है, जहाँ तक खेलबिहार न्यूज़ को जानकारी मिली है कि इस मैच को देर से शुरू किया जाएगा और मैच के ओवर में कटौती कर दी जाएगी,।।

मौसम को देखा जाए तो यह मैच रद्द भी हो सकती है और अंक बट सकती है क्योकि बूंदा बूंदी बारिश अभी भी हो रही है ऐसे में मैच शुरू होगी या नही कहा नही जा सकता लेकिन ग्राउंड में पानी सुखाने और ग्राउंड को तैयार किया जा रहा है ।

FB_IMG_15616081785402496 Big Update:-अंडर-23 ज़ोनल मैच अभी तक नही हुई शुरू,रद्द भी होने की संभावना,क्लिक कर देखे।

आगे की अपडेट और सबसे पहले खेल की खबरों को जानने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कर जुड़ जाए।हमारा फेसबुक पेज है ,Khelbihar.Com।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here