प्रथम राजेन्द्र प्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धघाटन मुकाबला रद्द।

0

Khelbihar.com

पटना।। राजधानी के राजेन्द्र नगर स्थित वाईसीसी क्रिकेट मैदान पर बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी की मेजबानी में खेले जा रही प्रथम राजेन्द्र प्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धघाटन रविवार को किया गया जिसमें अतिथि के रूप में माननीय अरुण कुमार सिन्हा(विधयक ,कुम्हरर) ने उद्धघाटन किया ।।

इस मैके पर पूर्व रणजी खिलाडी सुनील सिंह,राम कुमार,धीरज कुमार और वर्तमान रणजी खिलाडी आशीष सिन्हा महजूद थे इसके अलाबा पूर्व विधान पाबंद रंजन कुमार सिंह,डॉ राजेश कुमार सिंह,श्री ओंकार कुमार(अधिवक्ता),श्री सीताराम प्रसाद (अधिवक्ता) भी उपस्थित थे।

IMG-20190630-WA0052-1024x768 प्रथम राजेन्द्र प्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धघाटन मुकाबला रद्द।
IMG-20190630-WA0051-1024x768 प्रथम राजेन्द्र प्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धघाटन मुकाबला रद्द।

इस प्रतियोगिता के अध्यक्ष श्री राजीव कुमार सिंह(अधिवक्ता पटना उच्च न्यायालय)ने जानकारी दी उन्होंने कहा कि उद्धघाटन मैच में टॉस जीतकर वाईसीसी ने 25 ओवर में 160 रन 6 विकेट पर बनाए जिसमे दिनेश गुप्ता 69 रन,मोहित 36 रन बनाए गेंदबाजी में हर्ष 3 शमी उल्लह 2 विकेट लिए ।। इसके बाद उतरी सीएपी की टीम सिर्फ 3 बॉल खेली और बारिश हो गयी जिससे इस मैच को रद्द कर दिया गया।।कल का मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here