देखे बीसीए के समांतर बनी नई कमिटी का प्रमाण।क्लिक कर देखे

0

Khelbihar.com

पटना।। बीसीए के समान्तर कमिटी बनने की जो बात हो रही थी उसकी पुष्टि के लिए या कहे एक प्रमाण मिला है वह एक लेटर हेड मिला है दरसल इस लेटर हेड के अनुशार जगन्नाथ सिंह इसके अध्यक्ष हैं ,ज्ञान प्रकाश इसके कोषाध्यक्ष हैं और रणधीर कुमार इसके सचिव है ।

जगन्नाथ सिंह बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के लीगल कमेटी के चेयरमैन रह चुके हैं । ज्ञान प्रकाश का ताल्लुक सीतागढ़ी जिला क्रिकेट एसोसिएशन से रहा है या था । रणधीर कुमार शायद बेगूसराय के हैं ।

IMG_20190701_200613-730x1024 देखे बीसीए के समांतर बनी नई कमिटी का प्रमाण।क्लिक कर देखे

इस लेटर हेड के अनुसार उनका बैंक अकाउंट बैंक ऑफ इंडिया , सचिवालय ब्रांज , पटना में है । इस पत्र में यह बताया गया है कि इस अकाउंट को कौन ऑपरेट करेगा ।

IMG_20190701_200643-712x1024 देखे बीसीए के समांतर बनी नई कमिटी का प्रमाण।क्लिक कर देखे

खेलबिहार.कॉम न्यूज़ ने कुछ दिन पहले ही क्या बन गयी है बीसीए के समान्तर नई कमिटी के हैडलाइन से न्यूज़ छापी थी। खेलबिहार.कॉम इस लेटर हेड की सत्यता की पुष्टि नही करता है और नही इस बात की की कोई सच मे कमिटी बनी है। यह सब जांच का।बिषय है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here