बिहार राज्य कबड्डी संघ का फिर दबंगई दिखी,फिरभी चैंपियन बनी बाबू कुँअर सिंह कब्बडी क्लब।

0

बलिया।। श्री फेकू बाबा कब्बडी टुरामेन्ट 2019 का आयोजन भूवाल छपरा नवरंगा बलिया ऊतर प्रदेश मे आयोजित हुआ, जिसमे कूल 8 टीमो ने भाग लिया जिसमे अथमलगोला, वैशाली, कमान्डो क्लब आरा ,बिलौटी, भुवाल छपरा, भडियार, रघुनाथपुर, और vksu जैन कॉलेज आरा ने भाग लिया।

परन्तू यहा भी बिहार राज्य कबड्डी संघ के कोच रमेश कूमार बक्सर जिला, भोजपुर जिला के सचिव मुकेश कूमार, भोजपूर जिला के कोच पुष्पकर और ऊनके सहयोगी पवन कुमार, दौरा टुरामेन्ट मे दबंगई दिखाया गया और साफ लफजो मे चैलेन्ज कर कहा गया कि हम VKSU आरा के साथ ही मैच खेलुगा अन्यथा, कोई भी टीम यहा मैच नहीं खेलेगा, बहूत मश्कत के बाद श्री फेकू बाबा क्लब के अध्यक्ष राजू ठाकूर और आयोजन करता ने आपने आयोजन सफल बनाने के लिए कार्यक्रम मे परिवर्तन किया।।

IMG_20190703_114916 बिहार राज्य कबड्डी संघ का फिर दबंगई दिखी,फिरभी चैंपियन बनी बाबू कुँअर सिंह कब्बडी क्लब।

जिसमे रघूनाथपुर टीम ने आपने सुपर स्टार खिलाड़ियों के साथ उतरा जिसमे ईस साल सिनियर नेशनल मे खेलने बाले खिलाडी रमेश कूमार, जूनियर नेशनल खिलाडी धीरज कुमार, अकित कूमार, मोहित, रामानुज और स्टार खिलाड़ियों के रहते हुए, बाबू कुँअर सिह कब्बडी क्लब जैन कॉलेज आरा ने बूरी तरह 28-55 से हराया ऊभरते खिलाड़ीयो ने रघूनाथपुर के सारा वर्चस्व को तोड दिया और खेल भावना का परिचय दिया,

मै बताना चाहता हूँ कि बाबू कुँअर सिह कब्बडी क्लब जैन कॉलेज आरा कब्बडी ऐशियोसन बिहार दौरा संचालित होता है, जो बिहार राज्य दौरा रजिस्टर्ड युनिट 21/1860 है।और बिहार राज्य कबड्डी संघ के लोग आपने वर्चस्व बनाऐ रखने के लिए ईस टुरामेन्ट को असफल बनाने मे लेगे रहे परन्तू आयोजन कमिटी ने सुझ बूझ कर आयोजन सफल बनाया।

IMG_20190703_115544 बिहार राज्य कबड्डी संघ का फिर दबंगई दिखी,फिरभी चैंपियन बनी बाबू कुँअर सिंह कब्बडी क्लब।

दूसरी तरफ सेमिफाइनल मे चार टीमे जीतकर पहूची, पहला सेमिफाइनल मैच कमान्डवो क्लब आरा और अथमगोला के बीच हूआ जिसमे अथमलगोला ने जीता 42-20 से और दूसरा सेमिफाइनल बिलौटी और बाबू वीर कुँअर सिह क्लब जैन कॉलेज मे हुआ जिसमे 45-25 के अन्तराल से जैन कॉलेज आरा ने जीता।आखरी फाईनल मुकाबला अथमलगोला ऐर बाबू बीर कुँअर सिह क्लब ने बडे स्कोर से जीता। 72-28 का अन्तर रहा ।

टूर्नामेंट में पृस्कार प्राप्त खिलाडी:-

बेस्ट रेडर ढाकूर, बेस्ट डिफेनडर बिनय टाईगर बाबू बीर कुँअर सिह क्लब जैन कॉलेज आरा के खिलाडी रहे वही बेस्ट आलराऊणडर नवीन कूमार अथमलगोला को दिया गया, वही जीते टीम को 3000 और ट्राफी मिला वही ऊपविजेता को 1500 ट्राफी मिला, रेफरी सुरज कुमार जहानाबाद, और अनिश कूमार बक्सर राजू कूमार बक्सर ने शानदार निभाया और टूरामेन्ट सफल हूआ। अध्यक्ष राजू ढाकूर मुख्य अतिथि सुरेन्द्र ढाकूर ने सभी को बहुत हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हूए यह सराहना की vksu जैन कॉलेज ने एक आदर्श खेल का प्रदर्शन दिया साथ यह बताया कि जैसा गूरू वैसा शिष्टाचार होता हेै जिसका ऊदाहरण बाबू वीर कुँअर सिह कब्बडी क्लब जैन कॉलेज आरा ने खेल के माध्यम से दिखाया और ऊच्च भविष्य के शुभ कामना दीए।

सारी घटनाओ का सुचना सचिव मुकेश कुमार और अध्यछ शैलेश कुमार ने जब सुना तो बहूत निन्दा करते हुए कहा कि रमेश कूमार एक बिहार के प्रतिष्ठित कोच और खिलाडी है उनको कहा कब कैसे बोलना चाहिए। ऊनके जैसे ही खिलाडी आपने आपको बदसाह मानते हैं ।संयुत सचिव सतोष कूमार जी ने अस्पष्ट कहा बिहार राज्य कबड्डी संघ के दंबगई चरण सीमा पार चुका हैं, वही कबड्डी ऐशियोसन के विस्तार को वह रोक नही सकता ।हमारा कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here