पटना जिला क्रिकेट संघ में होने वाले क्लबों के निबंधन की तिथि स्थगित की गई।

0

Khelbihar.com

पटना. पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ख़बर अमरनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली पटना जिला क्रिकेट संघ (पीडीसीए) ने क्लबों के निबंधन की तिथि स्थगित करने का आदेश जारी किया है.आपको बता दे कि पीडीसीए अध्यक्ष ने कुछ दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जुलाई में क्लब के रजिस्ट्रेशन होगा ।।

जिला संघ के सहायक सचिव अरुण कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि न्यायालय के द्वारा अभी तक कोई भी स्पष्ट निर्णय नहीं आया है. पीडीसीए के तथाकथित अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्राणवीर ने न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर जिला में भ्रम फैलाया था और सभी क्लबों को निर्देश दिया था कि छह जुलाई से निबंधन शुरू होगा.

अरुण ने कहा कि अभी तक उन्होंने मीडिया के सामने कोर्ट का कोई भी इस तरह का आदेश नहीं रखा है. जिससे यह साबित होता है कि वह केवल भ्रम फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेश का इंतजार है, जो भी फैसला आयेगा वह सर्वमान्य होगा. उसके बाद आगे के कार्यक्रम पर विचार किया जायेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here