Home बिहार अन्य खेल गोल्डन जुबिली फिडे रेटिंग में बिहार के 17 खिलाडियों को फिडे रेटिंग मिला,

गोल्डन जुबिली फिडे रेटिंग में बिहार के 17 खिलाडियों को फिडे रेटिंग मिला,

by Khelbihar.com

पटना।। गत 13 से 17 जून तक पटना के लाला लाजपतराय भवन में खेले गए ए बी सी ए गोल्डन जुबिली फिडे रेटिंग टूर्नामेंट में बिहार के सतरह खिलाडियों को फिडे रेटिंग प्राप्त हुए।  इस बात कि जानकारी अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। 

रेटिंग प्राप्त करनेवाले खिलाडियों में छपरा के अमनदीप चौहान 1471 अंको के साथ  सबसे ज्यादा अंक अर्जित करनेवाले खिलाडी रहे। इन्होने 6  रेटेड खिलाड़ियों के विरुद्ध , जिनका कुल औसत 1451 था , साढ़े तीन अंक अर्जित किये थे। दूसरे स्थान पर किशनगंज के प्रशांत भारद्वाज रहे जिन्होंने नौ रेटेड खिलाडियों के साथ खेलते हुए कुल छह अंक अर्जित किये और 1460 रेटिंग अंक प्राप्त किया। रेटिंग उपलब्धि हासिल करने वाले 17 खिलाडियों के अतिरिक्त करीब 20 खिलाडियों को आंशिक रेटिंग प्राप्त हुआ है। 

ऐसे खिलाडियों को अगले रेटिंग टूर्नामेंट में खेलकर इसे पूरा करना होगा। इनमे कुछ खिलाडियों के प्रदर्शन न्यूनतम रेटिंग मापदंड से निचे होने की वजह से और कुछ के न्यूनतम निर्धारित रेटेड खिलाडियों से न खेल पाने की वजह से रेटिंग नहीं आ पाई। ऐसे खिलाडी सितम्बर में पटना में आयोजित होने वाले दो फिडे रेटेड  शतरंज प्रतियोगिताओं में इसे पूरा कर सकते हैं।

 रेटिंग प्राप्त करनेवाले खिलाडियों की सूची इस प्रकार है ,१) अमनदीप चौहान , छपरा -1471 २) प्रशांत भारद्वाज , किशनगंज-1460 ३) अमन कुमार गुप्ता ,पटना -1368 ४) अविनाश कुमार ,कैमूर -1346 ५) प्रशांत कुमार सिंह।  खगरिया -1336 ६) विशाल कुमार ,पटना -1314 ७) रेयान मोहम्मद , पटना -1227 ८) कुमार संभव ,पटना -1226 ९) विशुद्ध निश्छल , पटना -1215 १०) पियूष कुमार मिश्रा , पटना -1201 ११) कोमल कृति ,पटना -1129 १२) यश राम  मौर्या , पटना -1128 १३) कृतिका रंजन ,पटना -1125 १४) ऋषिराज भारद्वाज , दरभंगा -1100 १५) दिव्यांशु कुमार सिंह , किशनगंज -1089  १६) अश्विनी गिरी , छपरा -1070 १७) प्रकाश भारद्वाज , पटना -1039  

Related Articles

error: Content is protected !!