अब इस लड़कीं ने लगाया मोहम्मद शमी पर गंभीर आरोप,क्लिक कर देखे।

0

Khelbihar.com

पिछला एक वर्ष भारतीय तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी के लिए मुश्किलों भरा रहा था। घरेलू हिंसा के आरोपों की वजह से शमी का बीसीसीआइ का सालाना करार भी कुछ समय के लिए छूट गया था। बड़ी मुश्किलों से शमी इस विवाद से दूर हुए और विश्व कप में धमाकेदार गेंदबाजी करके सभी का ध्यान खींचा, लेकिन उत्तर प्रदेश के अमरोहा का यह तेज गेंदबाज एक बार फिर विवादों में फंस गया है।

दरअसल, सोमवार को सोफिया नाम की लड़की ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक स्क्रीन शॉट शेयर करके शमी के व्यक्तित्व पर फिर सवालिया निशान खड़ा कर दिया। इस स्क्रीन शॉट में मुहम्मद शमी सोफिया को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर डायरेक्ट मैसेज करते दिखाई देते हैं और उन्हें नमस्कार कहते दिखाई दे रहे हैं। सोफिया इस मैसेज से इतनी खिसिया गईं कि उन्होंने स्क्रीन शॉट लेकर ट्विटर पर शेयर कर दिया।

sofia अब इस लड़कीं ने लगाया मोहम्मद शमी पर गंभीर आरोप,क्लिक कर देखे।

ब्रिटेन की रहने वाली सोफिया ने लिखा कि कोई मुझे बताना पसंद करेगा कि क्यों बिना सोचे समझे यह क्रिकेटर, जिसके 1.4 मिलियन फॉलोअर हैं, मुझे लगातार मैसेज कर रहा है। इस स्क्रीन शॉट में साफ दिखाई दे रहा है कि शमी के प्रोफाइल पर ब्लू टिक लगा हुआ है, जिसे वैरिफाइड अकाउंट माना जाता है।

हालांकि इस बारे में जब बीसीसीआइ के एक अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह फोटो शॉप किया हुआ मैसेज है। इसे शमी ने नहीं भेजा है। वहीं दैनिक जागरण ने शमी से उनके वाट्सएप अकाउंट पर यह तस्वीर शेयर करके पूछा तो उनकी ओर से कोई भी जवाब नहीं आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here