भारत ‘ए’ टीम ने विंडीज ‘ए’ पर बड़ी जीत में चमके ये खिलाड़ी,देखे ख़बर।

0

Khelbihar.com

पटना।। भले ही विश्व कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई हो, लेकिन इंडिया ‘ए’ का लगातार अच्छा खेल जारी है। वेस्टइंडीज ‘ए’ को दूसरे मैच में 65 रन से हराते हुए युवा भारतीय शेरों ने पांच मैच की वन-डे सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

एंटीगुआ में खेले गए इस गैर अधिकारिक मुकाबले में ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (85) और शुभमन गिल (62) के अर्धशतकों के बाद तूफानी पेसर नवदीप सैनी (5/46) चमके। भारत ‘ए’ ने आठ विकेट पर 255 रन बनाए।

गिल-गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 151 रन जोड़े। कप्तान मनीष पांडे ने 27, हनुमा विहारी ने 23 और किशन ने 24 रन बनाए। जवाब में विंडीज ‘ए’ की टीम 43.5 ओवर्स में 190 रन पर ही ढेर हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here