जहानाबाद जिला बी-डिवीजन लीग कल से शुरू ,

0

Khelbihar.com

Jahanabaad: मखदुमपुर में चल रहे बी डिवीज़न जिलास्तरीय क्रिकेट लीग मैच बारिश की वजह से बाधित था।10 टीमों को दो ग्रुप में बांट कर मैच खेलाया जा रहा था जिसमे ग्रुप A से युथ क्लब और सकलदेव मेमोरियल की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है।

ग्रुप B का अंतिम लीग मैच कल होने के बाद ये तय होगा कि इस ग्रुप से कौन दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।कल होने वाले लीग के अंतिम मुकाबले में इलेवन स्टार एवं नारायण मेमोरियल आपस मे भिड़ेंगे।रात में बारिश नही होने के इस्थिति में मैच सुबह 8 बजे से शुरू होगा।

इसकी जानकारी लीग के कन्वेनर डीके पाल और जहानाबाद सीनियर टीम के कोच मनोज खाटेकर ने दी।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here