पहली बिहार कब्बडी ओपेन स्टेट चैम्पियशिप शुक्रवार से लखीसराय में शुरू।

0

Khelbihar.Com

पटना।। बिहार मे पहली बार युथ एण्ड स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ इंडिया द्वारा बिहार राज्य मे पहला ओपेन स्टेटचैम्पियनशिप लखिसराय के मानपुर गाव मे कराया जा रहा हैं,जिसके महासचिव संदीप कुमार जी है।

शुक्रवार से शूरु होने जा रहे इस प्रतियोगिता की संपूर्ण तैयारी मे हो चूका हैं, जिसमें कई जिला से खिलाड़ीयों का सूचि आ चुका हैं इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नालान्दा, बैशाली ,बक्सर, भोजपुर ,रोहतास, सहरसा पटना ,जहानाबाद, छपरा, जमुई ,मधूबनी और सीतामठी ,मुजफ्फरपुर एवं तकरीबन बिहार से हर जिला के खिलाड़ियों के आने का सुचना है।।

IMG-20190718-WA0015 पहली बिहार कब्बडी ओपेन स्टेट चैम्पियशिप शुक्रवार से लखीसराय में शुरू।
IMG-20190718-WA0012 पहली बिहार कब्बडी ओपेन स्टेट चैम्पियशिप शुक्रवार से लखीसराय में शुरू।

बिहार के महासचिव संदीप कुमार जी ने कहा है हमारे राज्य मे जिस स्तर के खिलाडी हो उनका नया चेहरा सामने आ जाएगा जो हमारे राज्य का नाम रौशन करेगे।कब्बडी एसोसिएशन बिहार के अध्यक्ष शैलेश कुमार और सचिव मुकेश कुमार ने इस तरह के आयोजन के लिए महासचिव संदीप कुमार जी को आभार प्रकट करते हूए है कहा बिहार राज्य मे इस तरह का आयोजन पहली बार होने जा रहा हैं इसके लिए हम आपको धन्यवाद देते हैं और साथ यह भी कहा की हम आपके सदैव साथ है इसके अलावे एशियन गोल्ड मेडल महिला कब्बडी खिलाड़ी स्मिता जी ने भी कहा की बिहार मे इस तरह के आयोजन से हमारे सामने नए खिलाडी सामने ऊभर कर आऐगे।

IMG-20190718-WA0018-1024x768 पहली बिहार कब्बडी ओपेन स्टेट चैम्पियशिप शुक्रवार से लखीसराय में शुरू।

इस प्रतियोगिता के तीसरा नेशनल आयोजन पटना मे 30 अगस्त से 31 अगस्त के बीच पाटलिपूत्रा खेल परिसर मे होगा ।।इसकी जानकारी युथ एण्ड स्पोर्ट्स डिबेलपमेन्ट आफ ईडिया के महासचि सुशील कुमार ने दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here