आईसीसी ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया।

0

Khelbihar.com

Patna: आईसीसी ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को को क्रिकेट के हॉल ऑफ फेम में जगह दी है. हॉल ऑफ फेम में जगह पाने वाले सचिन छठे भारतीय क्रिकेटर हैं. सचिन से पहले बिशन सिंह बेदी, सुनील गावस्कर, कपिल देव, अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ हॉल ऑफ फेम में शामिल हैं. करीब 6 साल पहले सचिन तेंदुलकर को 22 गज की पिच से वापस लौट चुके हैं. .

Rjw4RCp7_bigger आईसीसी ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया।

ICC@ICC

Highest run-scorer in the history of Test cricket
Highest run-scorer in the history of ODI cricket
Scorer of 100 international centuries

The term ‘legend’ doesn’t do him justice. @sachin_rt is the latest inductee into the ICC Hall Of Fame.#ICCHallOfFame

D_yckgCW4Ao06Hp?format=jpg&name=small आईसीसी ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया।

18.5K3:01 AM – Jul 19, 2019Twitter Ads info and privacy3,608 people are talking about this

सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट को दिए इस योगदान को आईसीसी ने याद किया है अब सवाल उठता है कि क्रिकेट में भगवान का दर्जा पाने वाले सचिन को आईसीसी ने हॉल ऑफ फेम में जगह देने में इतनी देर क्यों? इसका जवाब है आईसीसी का ये नियम जिसके मुताबिक संन्यास लेने के 5 साल बाद ही हॉल ऑफ फेम में जगह मिलती है.

सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बात करें तो हर रिकॉर्ड पर हैरानी बढ़ती ही जाती है. सचिन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 34327 रन बनाए हैं. 62 बार मैन ऑफ द मैच और 15 बार मैन ऑफ टूर्नामेंट बने हैं. 100 शतक जमाने वाले सचिन अकेले बल्लेबाज हैं. सचिन के अलावा ICC ने दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर एलन डॉनल्ड और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर और कोच कैथरीन फिजपैट्रिक को भी जगह मिली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here