बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव एक बार फिर सवालों के घेरे में,क्लिक कर देखे न्यूज़

0

Khelbihar.com

पटना।। एक बार फिर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सवालों के घेरे में फंस गए है, इसबार हेमचंद सिरोही सवाल उठा रहे है। आपको बता दे कि ये ओहि हेमचंद सिरोही है जिसे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने आगामी चुनाव को लेकर चुनाव आयुक्त नियुक्त किया था।।

पिछले कुछ दिन पहले बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के विवादित जिलो के द्वारा 87 पृष्ठ के एक ज्ञापन सोपा गया था जिसको लेकर सिरोही ने बीसीए अधिकारियों ने 12 विन्दुओ पर सवाल पूछे है।इन 12 विन्दुओ के जबाब श्री सिरोही ने 16 अगस्त तक बीसीए के सचिव को जबाब देने को कहा है।।

इन सवालों में 12 बिंदुओं में सचिव तथा सीओएम के कार्यकाल, दो-दो लोकपालों के आदेश तथा उन्हें हटाये जाने से ले कर विभिन्न विवादित जिलों में मनमानीपूर्ण तरीके से निर्वाचित संघों के पदाधिकारी को हटाने के आरोपों तथा बीसीसीआई के समक्ष गलत शपथ-पत्र देकर अपने कार्यावधि को छुपाने का जवाब भी सचिव को देने का निर्देश श्री सिरोही ने दिया है।

FB_IMG_1563587035521 बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव एक बार फिर सवालों के घेरे में,क्लिक कर देखे न्यूज़
FB_IMG_1563587038336 बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव एक बार फिर सवालों के घेरे में,क्लिक कर देखे न्यूज़

आज(20 जुलाई) को होनेवाले बीसीए के कमिटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक पटना में है अब देखना है कि इसके जबाब में बीसीए सचिव का क्या जबाब आता है ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here