पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ने कोर्ट के फैसले की कॉपी पेस की,देखे कोर्ट का फ़ैसला।

0

Khelbihar.com

Patna// पटना जिला क्रिकेट संघ का जो मामला कोर्ट में था उसका फैसला आ गया है और इसकी सत्यता को लेकर पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्राणवीर ने फैसले कि कॉपी भी उपलब्ध कराई है।।

आपको बता दे कि 21 जून को पीडीसीए अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी थी कि फैसला उनके पक्ष में आया है तभी उनसे कुछ लोगो ने मांग की फैसले की कॉपी कहा है अगर फैसला आया है तो इसलिए मंगलवार को फिर से प्रेस विज्ञप्ति कर इसकी जानकारी अध्यक्ष ने दी।।

pdca-3-768x1024-768x1024 पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ने कोर्ट के फैसले की कॉपी पेस की,देखे कोर्ट का फ़ैसला।

इसके साथ ही बताया गया है कि प्रेमवल्लभ सहाय ने जो केस दायर की थी जो केस नंबर 395/2018 था उसे सबज्ज पंचम,व्यवहार न्यालय पटना ने इंजक्शन पिटीशन को 19.6.2019 को खारिज कर दिया था।।

pdca-1-768x608 पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ने कोर्ट के फैसले की कॉपी पेस की,देखे कोर्ट का फ़ैसला।

श्री प्रवीण ने कहा कि 21 जून के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद प्रेमबल्लभ सहाय और अरुण कुमार सिंह ने प्रेस के माध्यम से लोगो भृमित किया कि कोर्ट ने फैसला नही दिया है और अध्यक्ष पर झूठे बयान का आरोप भी लगा था वह विल्कुल ही गलत था।।

pdca-2-768x1024-768x1024 पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ने कोर्ट के फैसले की कॉपी पेस की,देखे कोर्ट का फ़ैसला।

इसके साथ ही अध्यक्ष श्री प्रवीण ने कहा कि क्लब के निबंधन की तिथि 21 जुलाई को खत्म हो चुकी है और इसमें बहुत से क्लबो ने चालु शस्त्र 2019-20 में करा लिया है और जो क्लब निबन्धन नही करबाए है वह लिखित अनुरोध के साथ एक सप्ताह में करबा ले।क्रिकेट लीग के मैचों के आयोजन में सभी सहयोग करे जिससे खिलाड़ियो का भविष्य उज्जवल हो सके।।

कोर्ट के आदेश में स्टेटस को भी हटा दिया गया है। इस फैसले से ऐसा लगता है कि दोनो पार्टियों को काम करने की इजाजत है। चूंकि जिस बात को लेकर स्टेटस को लगता था उस समय दोनों गुटों ने अपने-अपने कार्यक्रम घोषित किये थे और इसके बाद न्यायालय से फैसला दिया था स्टेटस को का।

1 COMMENT

  1. My self om prakash kumar resident of bihar rosera samastipur I my birth place is bihar but i study in Goa but my birth certificate is issue by bihar Government and i have resident certificate also so can i play for bihar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here