Home बिहार एथेलिक्टिक्स 86 वीं ओपेन बिहार एथेलेटिक्स चैम्पियशिप 26 जुलाई से शुरू, देखे ख़बर

86 वीं ओपेन बिहार एथेलेटिक्स चैम्पियशिप 26 जुलाई से शुरू, देखे ख़बर

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

पटना।। 86 वीं ओपेन बिहार एथेलेटिक्स चैम्पियशिप प्रतियोगिता की शुरआत कल 26 जुलाई को पाटलिपुत्र परिसर के आउटडोर कंकड़बाग में होने जा रहा है यह प्रतियोगिता 26 से 28 जुलाई तक चलेगी ।इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है।।

इस प्रतियोगिता का उद्धघाटन माननीय श्री गुप्तेश्वर पांडेय (जी.डी.पी बिहार) के द्वारा किया जाएगा।। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एशियन हॉकी फेडरेशन के उपाध्यक्ष सह सचिव बिहार ओलंपिक संघ के सचिव मो मुस्ताक अहमद उपस्थित रहेंगे।।

इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए बिहार पुलिस एवं विभिन्न जिलों के तकनीकी पदाधिकारीयो की मदद ली जाएगी।यह प्रतियोगिता इंटरनेशनल ऑफिसिल शम्स तौहीद और फेडरेशन टेक्निकल ऑफिसिल नीरज कुमार की देख रेख में शुरू होगी।।

इस प्रतियोगिता सुबह 8 बजे से शुरू होगी और इसका उद्धघाटन शाम 4 बजे होगा।इसकी जानकारी बिहार एथेलेटिक्स संघ के सचिव लियाक़त अली ने दी।

Related Articles

error: Content is protected !!