ग्लोबल टी-20 लीग में युवराज सिंह ने की पाकिस्तानी गेंदबाज की धुनाई,देखे वीडियो।

0

Khelbihar.com

पटना।। भले ही युवराज सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी में अब भी आग बाकी है। ग्लोबल टी20 कनाडा में युवराज सिंह ने अपनी बल्लेबाजी का जादू दिखाया और जबर्दस्त पारी खेल फैंस का दिल जीत लिया।

टोरंटो नेशनल्स की कप्तानी कर रहे युवराज सिंह ने एडमॉन्टन रॉयल्स के खिलाफ सिर्फ 21 गेंदों में 35 रन ठोके। इस पारी की बदौलत उनकी टीम ने 2 विकेट से जीत दर्ज की। अपनी इस पारी के दौरान युवराज सिंह ने 3 छक्के और 3 चौके लगाए और उन्होंने पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान की जमकर धुनाई की।

आपको बता दें एडमंटन रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रनों का विशाल स्कोर बनाया था लेकिन टोरंटो नेशनल्स ने 7 गेंद पहले ही मैच अपने नाम कर लिया।

युवराज सिंह ने क्रीज पर आते ही आक्रामक रुख अख्तियार किया। स्पिनर्स के खिलाफ परेशान दिखने वाले युवराज सिंह इस मुकाबले में बेहद कॉन्फिडेंट नजर आए और उन्होंने पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान पर जबर्दस्त शॉट खेले। अच्छी गुगली फेंकने वाले शादाब की गेंदों पर युवराज सिंह ने 2 छक्के और 2 चौके लगाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here