पेरी अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में एक हजार रन और 100 विकेट पूरे करने वाली पहली क्रिकेटर बन गई हैं

0

Khelbihar.com

एलिस पेरी के नाबाद 47 रनों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को महिला क्रिकेट के दूसरे टी-20 में भी हराकर एक और सीरीज अपने नाम कर ली है। पेरी ने मैच के दौरान अनोखी उपलब्धि हासिल की। वे अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में एक हजार रन और 100 विकेट पूरे करने वाली पहली क्रिकेटर बन गई हैं। उनसे पहले ये उपलब्धि न तो महिला क्रिकेट में और न ही पुरुष क्रिकेट में कोई हासिल करने में सफल रहा है।

पेरी ने नवंबर में विश्व टी-20 के फाइनल में सीवर को आउट करके अपना 100 वां विकेट हासिल किया था और अब इंग्लैंड के खिलाफ 47 रन की मैच जिताऊ पारी के दौरान उन्होंने एक हजार रन भी पूरे कर लिए।

वनडे क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ चुकी पेरी, अब टी-20 क्रिकेट में भी छा चुकी हैं। पेरी ने अब तक 60 टी-20 पारियों में सिर्फ तीन ही अर्धशतक लगाए हैं, लेकिन इसके बावजूद वह एक हजार रनों को सबसे जल्दी पार करने में सफल रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here