पाकिस्तान के गेंदबाज हसन अली हरियाणा लड़की शामिया आरजू से शादी करेंगे।

0

Khelbihar.com

पानीपत.पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली भारतीय लड़की से शादी करने जा रहे हैं। वे हरियाणा के नूहं जिले की रहने वाली शामिया आरजू से शादी करेंगे।शामियाअमीरात में फ्लाइट इंजीनियर की नौकरी कर रही हैं। 20 अगस्त को दोनों की शादी दुबई में होगी। परिवार के 10 सदस्य17 तारीख को शादी के लिए दुबई रवाना होंगे।

शामिया के पिता रिटायर्ड बीडीपीओ लियाकत अली ने बताया, ‘शामिया ने बीटेक (ऐरोनेटिकल) की डिग्री ली है। उसने पहली नौकरी जेट एयरवेज में की थी, अब पिछले तीन साल से वह एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर के पद पर कार्यरत है।’

लियाकत अली ने बताया, ‘हिंदुस्तान-पाकिस्तान के बंटवारे के समय पाकिस्तान के पूर्व सांसद एवं पाकिस्तान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन रहे सरदार तुफैल उर्फ खान बहादुर और मेरे दादा सगे भाई थे। उनकापरिवार फिलहाल पाकिस्तान के कसूर जिला के कच्ची कोठी नईयाकी में रहताहै। उनके जरिए ही शामिया का रिश्ता तय हुआ है।’

पंजाब प्रांत के रहने वालेहसन अली ने पाकिस्तान के लिए 9 टेस्ट, 53 वनडे और 30 टी-20 खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 31, वनडे में 82 और टी-20 में 32 विकेट लिए। 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में हसन ने भारत के खिलाफ 6.3 ओवर में 3 विकेट लिए। टीम इंडिया वह मुकाबला हार गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here