Khelbihar.com

पटना। बीसीसीआई के द्वारा आयोजित विजय मर्चेंट ट्राफी U-16 आयु वर्ग के मैचों में भाग लेने के लिए रविवार को  बिहार के शेष बचे हुए खिलाडियों  के प्रमाण पत्र और उनकी प्रारंभिक शारीरिक जांच की गयी .

इसके साथ अपोलो हास्पिटल कंकरबाग  पुराना बाई पास रोड, पटना दो दिवशीय जांच प्रक्रिया समाप्त हुई. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सी ई ओ सुधीर कुमार झा ने बताया की एक सप्ताह के भीतर U-16 के खिलाडियों की सूची जारी करने का निर्देश दिया गया है

U-16-last-day-2-1024x914 बिहार अंडर-16 के  खिलाडियों के प्रमाण पत्र और  प्रारम्भिक शारीरिक जांच संपन्न,

. इस दो दिवशीय जांच कार्यक्रम में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय अधिकारी कुमार चन्दन , विपिन शर्मा, फिजियो  बीसीए के पैनल चिकित्सक डा कुमार अभिषेक , डा कुंदन और डा. रवि गोस्वामी  और समन्वयक रणजीत बादल साह ने प्रमुख रूप से हिस्सा लिया .

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सी ई ओ सुधीर कुमार झा के निर्देश से जारी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here