भागलपुर का सैंडिस कॉम्पौण्ड क्रिकेट ग्राउंड तैयार है मैचों की मेजबानी के लिए।।

0

Khelbihar.com

भागलपुर।। भागलपुर जिला में एकलौता क्रिकेट ग्राउंड जहाँ बहुत से मैचों की मेजबानी की गई है वह है सैंडिस कॉम्पौण्ड क्रिकेट मैदान जिसको भागलपुर जिला क्रिकेट संघ ने खूबसूरती से तैयार किया है।।

सैंडिस कॉम्पौण्ड क्रिकेट मैदान को बहुत ही मेहनत से तैयार किया गया है और उसमें नई घास उगाए गए है,तथा टर्फ विकेट भी इस मैदान में उपलब्ध है।।

IMG-20190811-WA0003-1024x768 भागलपुर का सैंडिस कॉम्पौण्ड क्रिकेट ग्राउंड तैयार है मैचों की मेजबानी के लिए।।
पिच की सफाई करबाते भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव सुबिर मुखर्जी तथा कोच आलोक

आपको बता दे कि हेमन ट्रॉफी 2019 का फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला गया था जो बिहार क्रिकेट संघ ने भागलपुर जिला क्रिकेट संघ को हेमन ट्रॉफी के सुपर लीग मुकाबले की मेजबानी दी थी।।

IMG-20190811-WA0010-1024x768 भागलपुर का सैंडिस कॉम्पौण्ड क्रिकेट ग्राउंड तैयार है मैचों की मेजबानी के लिए।।

अब इस मैदान को राज्यस्तरीय स्तर मैचों की तैयारी के लिए तैयार किया जा रहा है।खबर आ रही है बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को मिले बीसीसीआई से 15 मैचों की मेजबानी के लिए सैंडिस कॉम्पौण्ड क्रिकेट मैदान को तैयार की जा रहा है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here