Khelbihar.com

टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी विश्‍व कप 2019 के दौरान और बाद में कई कारणों से सुर्खियों में बने रहे हैं। विश्‍व कप में इंग्‍लैंड के खिलाफ मैच के दौरान लक्ष्‍य का पीछा करते समय धोनी की रणनीति पर कई तरह के सवाल खड़े हुए थे। बड़ी बात यह थी कि कड़ी आलोचनाओं के बीच एमएस धोनी ने अंगूठे में चोट के बावजूद बल्‍लेबाजी करना जारी रखा, जिसकी वजह से एक तबके ने उनकी जमकर तारीफ भी की।

मैच के दौरान मुंह से खून थूकने वाली धोनी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। हालांकि, अब खुलासा हुआ है कि माही को इसी मुकाबले में एक और उंगली में चोट लगी थी, लेकिन उन्‍होंने इसे राज रखना सही समझा।

पता हो कि धोनी इस समय भारतीय आर्मी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वह दक्षिण कश्‍मीर में 106 ए बटालियन के साथ हैं और स्‍वतंत्रता दिवस पर लेह में राष्‍ट्रीय तिरंगा फहराने की तैयारी में जुटे हुए हैं। विश्‍व कप खत्‍म होने के बाद उम्‍मीद की जा रही थी कि धोनी अपने संन्‍यास की घोषणा कर देंगे। मगर 38 वर्षीय धोनी ने सभी को आश्‍चर्यचकित करते हुए दो महीने के लिए खेल से ब्रेक लिया और भारतीय आर्मी में अपनी सेवाएं देने का मन बनाया।

जहां धोनी के संन्‍यास पर सस्‍पेंस बरकरार है, वहीं एक सूत्र ने जानकारी दी कि विश्‍व कप के दौरान माही को उंगली में चोट लगी थी, जिसका उन्‍होंने अब तक स्‍कैन नहीं कराया है। सूत्र ने एक वेबसाइट से कहा, ‘इंग्‍लैंड बनाम भारत मैच में धोनी को उंगली में चोट लगी थी। हालांकि, उन्‍होंने चोट के बावजूद खेलना जारी रखा। उनकी उंगली में इतनी गंभीर चोट थी कि ऐसा लगा कि हेयरलाइन फ्रैक्‍चर है। यह देखना बहुत दुखद था कि भारत के पूर्व कप्‍तान अपनी मुट्ठी तक बंद नहीं कर पा रहे थे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here