Home राष्ट्रीय जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में दीपक पुनिया ने स्वर्ण पदक जीता

जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में दीपक पुनिया ने स्वर्ण पदक जीता

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

भारतीय रेसलर दीपक पुनिया ने एस्टोनिया की राजधानी ताल्लिन में बुधवार को जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक जीत लिया। दीपक ने पुरुषों के 86 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग के फाइनल में रूस के अलिक शेजुखोव के खिलाफ 2-2 की बराबरी पर रहते हुए स्वर्ण पदक जीता।

इससे पहले दीपक ने प्री-क्वार्टर फाइनल राउंड में हंगरी के मिलान कोरस्कॉग के खिलाफ 10-1 से जीतने के बाद अगले दौर में कनाडा के हंटर ली को 5-1 से पछाड़ दिया था। सेमीफाइनल मे जॉर्जिया के मिरियानी मैशुराडेज पर 3-2 की जीत ने दीपक को फाइनल मे पहुंचा दिया था।

विक्की क्वार्टरफाइनल में हार गए थे
विक्की ने फाइनल में मंगोलिया के बाटमग्नाई एनकेथुवशिन को 4-3 अंको से हराया। इससे पहले विक्की क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के लुकास जॉन डेविसन से 7-1 से हार गए थे। जॉन डेविसन के फाइनल मे पहुंचने की बदौलत विक्की को रीपचेज राउंड मे शामिल किया गया। जहां उन्होंने कनाडा के चोकुएट्टे जी को 9-0 से हराया था।

Related Articles

error: Content is protected !!