पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीबी चंद्रशेखर का निधन,

0

Khelbihar.com

Patna: पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और राष्ट्रीय चयनकर्ता वीबी चंद्रशेखर का गुरुवार को चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया. तमिलनाडु के इस पूर्व बल्लेबाज का छह दिन बाद 58वां जन्मदिन था. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं.

चंद्रशेखर ने 1988 से 1990 के बीच सात वनडे खेले थे जिनमें उन्होंने 88 रन बनाये थे लेकिन घरेलू स्तर पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया तथा 81 मैचों में 4999 रन बनाये जिसमें नाबाद 237 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा. जब ग्रेग चैपल भारतीय टीम के कोच थे तब वह राष्ट्रीय कोच भी रहे. बाद के वर्षों में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कमेंट्री भी की.

क्रिकेट जगत में शोक का माहौल

वीबी चंद्रशेखर के निधन पर कई पूर्व क्रिकटरों ने शोक जताया है, टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज और कोच अनिल कुंबले ने कहा,” भयानक खबर VB. बहुत जल्द. चौंका देने वाली खबर! उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना”. इसके अलावा पूर्व तेज ऑलराउंडर इरफान पठान ने शोक जताया है.

e3FdRgyN_bigger पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीबी चंद्रशेखर का निधन,

Suresh Raina@ImRaina

Extremely sad & shocked to hear about the passing away of VB Chandrasekhar sir. His consistent efforts made it possible to set the right foundation of the CSK team. He always encouraged & believed in us since very beginning. My deepest condolences to the family.

ECBlPKKX4AAvF2e?format=jpg&name=900x900 पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीबी चंद्रशेखर का निधन,

8,48310:05 pm – 15 अग॰ 2019Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता850 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना भी वीबी चंद्रशेखर के मौत पर दुख जताया. रैना ने लिखा,”  वीबी चंद्रशेखर सर के निधन के बारे में सुनकर बेहद दुखी और स्तब्ध हूं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here