पावापुरी में खुलने जा रही है भव्य क्रिकेट एकेडमी

0

Khelbihar.com

पटना।। बिहारशरीफ के पावापुरी में एक भव्य और बिहार शरीफ के क्रिकेटरों को अच्छे से अच्छे सुविधा वाले क्रिकेट एकेडमी खुलने जा रही है जिसका निर्माण कार्य जारी है।।

पावपुरी में वर्द्धमान महावीर कॉलेज मैदान में यह क्रिकेट एकेडमी खुलने जा रही है,जिसका मकसद बच्चों को वेहतर सुविधा वाली क्रिकेट एकेडमी उपलब्ध करबना है।इसलिए इस एकेडमी में प्रैक्टिस के साथ साथ मैच खेलने की सुविधा एवं होस्टल की भी व्यवस्था की गई है।।

IMG-20190819-WA0010-576x1024 पावापुरी में खुलने जा रही है भव्य क्रिकेट एकेडमी

एकेडमी में 2 टर्फ पिच(प्रैक्टिस के लिए),2 टर्फ पिच मैच के लिए एक एस्ट्रो टर्फ, 2 सीमेंटेड पिच, तथा फिटनेस ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ।।एकेडमी का कार्य लगभग खत्म होने वाला है और इसके बाद जल्द ही इसका उद्घाटन भी कर दिया जाएगा।। ज्यादा जानकारी के लिए सम्पर्क करें:-9122792219

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here