बिहार के आकाश राज का चयन इंडिया अंडर-19 टीम में हुआ

0

Khelbihar.com

पटना।। बिहार अंडर-19 टीम के खिलाडी आकाश राज का चयन इंडिया अंडर-19 टीम में हुआ है,आकाश राज जो नालंदा जिले के तेल्हाड़ा के एक छोटे से गांव गंगा विगहा है के रहने वाला है और उनके पिता विभूतिभूषण बिजनेसमैन है पूरा परिवार पटना में रहते है।

आकाश राज ने इस सत्र में बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंटों में बेहतर प्रदर्शन किया इसके बाद इनका बुलावा जेडसीए और एनसीए कैंप के लिए हुआ था तथा अभ्यास मैच में बेहतर प्रदर्शन किया करने का फल उन्हें आज इस तरह मिला है कि उन्हें इंडिया अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है।।

आकाश राज श्रीलंका में एशिया कप के पहले होने वाले अभ्यास मैचों में खेलेंगे। एशिया कप के पहले तीन अभ्यास मैच खेलेंगे। आकाश राज के अलावा पूरे देश से नौ और खिलाड़ियों को बुलाया गया है। आकाश राज को 25 अगस्त को चेन्नई में रिपोर्ट करना है। अंडर-19 एशिया कप का आयोजन पांच से 14 सितंबर तक श्रीलंका में किया जायेगा।

इस उपलब्धि पर क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के निदेशक अमिकर दयाल, अंतरराष्ट्रीय कोच अधिकारी मदन मोहन प्रसाद सहित तमाम क्रिकेट प्रेमियों ने बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here