प्रथम बाबा कुण्डेश्वर नाथ ओपन कब्बडी चैम्पियशिप 16 अक्टूबर से,

0

Khelbihar.com

पटना।। प्रथम राष्ट्रीयस्तर ओपन कब्बडी नेशनल चैम्पियशिप जय बाबा कुण्डेश्वर नाथ मदिंर बिलौटी परिसर में आयोजित किया जाएगा। इसका आयोजन जय बाबा कुण्डेश्वर नाथ वैदवनी क्लब के अंतर्गत होगा और इस आयोजन में कबड्ड़ी एसोसिएशन बिहार का पूरा सहीयोग रहेगा।।

यह आयोजन 16 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा,इस प्रतियोगिता के कुल 8 राज्य के पुरुष वर्ग के तथा 4 राज्य के महिला वर्ग की खिलाड़ि खेलेंगे।।

IMG-20190824-WA0019 प्रथम बाबा कुण्डेश्वर नाथ ओपन कब्बडी चैम्पियशिप 16 अक्टूबर से,

इसमें भारतीय सेना की टीम और रेलवे टीम को भी आमंत्रित किया गया है।आज के भोजपुर बिलौटी में बैठक की अध्यक्षता सचिव श्री भरत तिवारी के द्वारा किया गया और इसमें निर्णय लिया गया कि प्रथम बाबा कुण्डेश्वर नाथ ओपन कब्बडी चैम्पियशिप करबाया जाए।

इसमें भरत तिवारी ने कब्बडी एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष शैलेश कुमार से सफल आयोजन के लिए सारी बाते की इस मौके पर अध्यक्ष श्याम किशोर तिवारी,गोलू तिवारी,रमेश तिवारी,दीपक ओझा,उत्तम तिवारी, तथा क्लब के सभी सदस्य महजूद थे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here