प्रैक्टिस टेस्ट मैच:-पहले दिन टीएनबी रेड ने ब्लू पर10 रनों की बढ़त बनाई

0

Khelbihar.com

भागलपुर।। भागलपुर में टीएनबी शिवपुनम के दो टीमो रेड और ब्लू के बीच प्रैक्टिस टेस्ट मैच खेला गया जिसमें रेड की टीम ने ब्लू पर पहले दिन 10 रनों की बढ़त बना ली है।।

टीएनबी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम ब्लू ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया हल्की ये फैसला उसकव पक्ष में नही गया और पहले पारी में सिर्फ 47 ओवर में 103 रन पर सिमट गई।।जिसमे रवि 31 रन,अविनाश 27 रन,संतोष 21 रन बनाए।गेंदबाजी करते हुए रेड टीम के बरुन और राजेश को 3-3 विकेट,उमंग को 2 तथा नितेश को 1 विकेट मिला।।

IMG_20190825_214219 प्रैक्टिस टेस्ट मैच:-पहले दिन टीएनबी रेड ने ब्लू पर10 रनों की बढ़त बनाई

लंच के बाद उतरी रेड टीम पहले दिन खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 113 रन 2 विकेट पर बना ली है जिसमे राकेश 89 रन नाबाद है और नितेश 4 रन बनाकर नाबाद है।। गेंदबाजी में रंजीत को 1 तथा देवकांत को 1 विकेट मिला।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here