प्रदर्शनी क्रिकेट:-जैगुआर क्रिकेट अकादमी ने स्टेट कोचिंग सेंटर को 5 विकेट से हराया

0

Khelbihar.com

पटना।। स्थानीय मनोज कमालिया स्टेडियम में स्टेट कोचिंग सेंटर और जैगुआर क्रिकेट अकादमी के बीच एक प्रदर्शनी मैच खेला गया । इस मैच को जैगुआर क्रिकेट अकादमी ने 5 विकेट से जीत लिया।

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टेट कोचिंग की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में जैगुआर अकादमी के धनञ्जय सिंह और शहीद फ़िरोज़ की घातक गेंदबाज़ी के वजह से 130 रन क्व स्कोर पर सिमट गयी । स्कोर का पीछा करते हुए जैगुआर ने स्टेट कोचिंग की कसी हुई गेंदबाज़ी के वजह से 22वें ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त किया।

IMG_20190827_174931 प्रदर्शनी क्रिकेट:-जैगुआर क्रिकेट अकादमी ने स्टेट कोचिंग सेंटर को 5 विकेट से हराया

जैगुआर की तरफ से शाहरुख़ मैच के ट्रम्प कार्ड साबित हुए जिन्होंने ने धमाकेदार 36 नाबाद रन मात्र 14 गेंदो पर बना डाले !! मुशर्रफ ने एक तरफ से विकेट संभाले रखा और धैर्य भरी पारी खेली ।

संक्षिप्त स्कोर इस प्रकार है
स्टेट कोचिंग सेंटर 123/10 (30 ओवर)
सूरज 27, रिशव राज 16, विश्वनाथ 22, शुक्ला 34
धनञ्जय 2/11 (4 ओवर),शहीद फ़िरोज़ 18/3 (6ओवर)
सुमित 3/30 (6 ओवर),आमिर 2/11 (5 ओवर)
जैगुआर अकादमी 127/5 इन 24 ओवर
मुशर्रफ 33, अताउर रहमान 22, शहीद फ़िरोज़ 36*
रवि 2/8 (3 ओवर,) नितीश 2/22 (4.1 ओवर)
शाहिद फ़िरोज़ मैन ऑफ द मैच बने !!

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here