Home अंतरास्ट्रीय अन्य खेल शूटिंग वर्ल्ड कप बुधवार से रियो डि जेनेरो में शुरू,भारत के 34 खिलाडी से गोल्ड की उम्मीद

शूटिंग वर्ल्ड कप बुधवार से रियो डि जेनेरो में शुरू,भारत के 34 खिलाडी से गोल्ड की उम्मीद

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Patna::मौजूदा सीजन का आखिरी शूटिंग वर्ल्ड कप बुधवार से रियो डि जेनेरो में शुरू हो रहा है। यह आईएसएसएफ राइफल-पिस्टल वर्ल्ड कप, टोक्यो ओलिंपिक-2020 का क्वालिफायर भी है। इससे खिलाड़ी ओलिंपिक कोटा भी हासिल करेंगे।

इस वर्ल्ड कप में 66 देशों के 518 शूटर हिस्सा ले रहे हैं। इसमें भारत के 34 हैं। इनमें से 9 खिलाड़ियों से गोल्ड और ओलिंपिक कोटे की उम्मीदहै। इसकी वजह- इन खिलाड़ियाें ने पिछले दो साल में सीनियर-जूनियर वर्ल्ड कप में गोल्ड जीते हैं या फिर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं। ये खिलाड़ी हैं- मनु भाकर, अपूर्वी चंदेला, दिव्यांश सिंह पंवार, राही सरनोबत, सौरभ चौधरी, तेजस्विनी सावंत, एशा सिंह, एलावेनिल वलारिवान और अभिषेक वर्मा।

मनु भाकर (10 मीटर एयर पिस्टल): उम्र 17 साल, 2018: 2 वर्ल्ड कप गोल्ड और 1 कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड,  2019: 3 वर्ल्ड कप गोल्ड और मिक्स्ड टीम में ओलिंपिक कोटा दिलाया।

सौरभ चौधरी (10 मीटर एयर पिस्टल):  उम्र 17 साल, 2018: जूनियर वर्ल्ड कप में 2 गोल्ड और अन्य टूर्नामेंट में 5 गोल्ड, 2019: 5 वर्ल्ड कप गोल्ड और फरवरी में ओलिंपिक कोटा दिलाया।

अपूर्वी चंदेला (10 मीटर एयर राइफल): उम्र 26 साल, 2018: कॉमनवेल्थ और एशियाड में ब्रॉन्ज, 2019: दो वर्ल्ड कप गोल्ड और पिछले साल देश को ओलिंपिक कोटा भी दिलाया।

दिव्यांश सिंह पंवार (10 मीटर एयर राइफल): उम्र 16 साल, 2019: वर्ल्ड कप में एक गोल्ड, एक सिल्वर और अप्रैल में देश को ओलिंपिक कोटा दिलाया।

राही सरनोबत (25 मीटर पिस्टल): उम्र 28 साल, 2018: एशियन गेम्स गोल्ड, 2019: वर्ल्ड कप में गोल्ड और मई में इस इवेंट में ओलिंपिक कोटा दिलाया।

तेजस्विनी (50 मीटर राइफल 3 पोजीशन): उम्र 38 साल, 2018: कॉमनवेल्थ गेम्स में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल। 15 साल से खेल रहीं। टूर्नामेंट की सबसे अनुभवी खिलाड़ी।

एशा सिंह (10 मीटर एयर पिस्टल): उम्र 14 साल, 2019: जूनियर वर्ल्ड कप में सिल्वर। 2018 में नेशनल शूटिंग में मनु भाकर और हीना सिद्दू को हराकर गोल्ड मेडल जीता था।

एलावेनिल (10 मीटर एयर राइफल): उम्र 20 साल, 2018: जूनियर वर्ल्ड कप में गोल्ड,वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर, 2019: जूनियर वर्ल्ड कप में गोल्ड। जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी हैं।

Related Articles

error: Content is protected !!