ईस्ट चंपारण जिला क्रिकेट संघ अपने विभिन्न वर्गों के 21 खिलाड़ियों को कल करेगा सम्मानित,देखे नाम?

0

Khelbihar.com

मोतिहारी:राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कल दिनांक 29 अगस्त को ईस्ट चंपारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन अपने विभिन्न वर्गों के 21 खिलाड़ियों को सम्मानित करेगा।

यह जानकारी देते हुए सचिव ज्ञानेश्वर गौतम ने बताया कि पिछले वर्ष के लीग मैच और स्टेट के मैचों में खिलाड़ियों द्वारा किया गये परफॉर्मेंस को इसका आधार बनाया गया है।जिन खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा उनका नाम निम्न है।
1.सकीबुल गणि
2.फैसल गणि
3 मुकेश कुमार
4 एजाज अंसारी
5 बादल कनौजिया
6 अमन राज
7 शिवम रंजन
8 हैरिश होदा
9 आसिफ दावुड
10 ओजस वर्मा
11 जहीरुद्दीन
12 आदर्श श्रीवास्तव
13 अर्सलन राजू
14 अफ्फान मनान
15अमित कुमार
16 आशीष सिंह
महिला वर्ग
1 पूजा कुमारी
2 ब्यूटी कुमारी
3 रचना कुमारी
4 अंसु अपूर्वा
5 पूजा राम
सभी खिलाड़ियों से आग्रह है कि दोपहर 3:30 तक संघ कार्यालय में पहुंच कर रिपोर्ट कर दे।पुलिस कप्तान श्री उपेंद्र कुमार शर्मा इस आयोजन में मुख्य अतिथि रहेंगे।खेलबिहार न्यूज़ को यह जानकारी मीडिया प्रभारी प्रितेश रंजन ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here